सड़क सुरक्षा में यूएई सर्वश्रेष्ठ : डब्ल्यूएचओ
अबु धाबी (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के पास सड़क सुरक्षा के मामले में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनने की पूरी क्षमता है अथवा कम से कम वह इस मामले में विश्व के शीर्ष पांच देशों में तो शामिल हो ही सकता है। डब्ल्यूएचओ के हिंसा चोट की रोकथाम एवं विकलांगता विभाग के निदेशक इटिएन क्रूग ने कहा ‘‘यूएई के कुछ संसद सदस्य अच्छे हैं लेकिन दुनिया का सबसे उपयुक्त कानून भी कागज का टुकड़ा मात्र ही बनकर रह जाएगा यदि उसे क्रियान्वित न किया जाए।’’उन्होंने आगे कहा ‘और ऐसा करने के लिए हमें पुलिस की जरूरत होती है जो कानून को लागू कर सकें। इसके अलावा हमें लोगों को भी कानून से अवगत कराना पड़ेगा। इसलिए लोगों द्वारा कानून का पालन करवाने के लिए हमें जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।’ संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा समन्वय के 18वें आयोजन में हिस्सा लेने के लिए डब्ल्यूएचओ के अधिकारी क्रूग इस समय अबु धाबी में हैं। क्रूग ने यूएई को खूबसूरत एवं अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण के लिए बधाई दिया और कहा कि इस महात्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए यूएई को कई पहलुओं पर काम करना होगा जिसमें कानून शराब पीकर वाहन चलाना सीट बेल्ट लगाना मोटरसाइकिल चलाते हुए हेलमेट पहनना और बच्चों के लिए बचाव के जरूरी उपाय अपनाना शामिल हैं।