फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

हंगामे के बीच दोनों सदनों में कार्यवाही स्थगित

parनई दिल्ली, एजेंसी । संसद में शीतकालीन सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार को हुई, लेकिन सदस्यों के हंगामे के बीच दोनों सदनों में कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन उन्होंने जैसे ही प्रश्नकाल का आह्वान किया, सदन में हंगामा शुरू हो गया। कुमार ने सदस्यों से बार-बार सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह 15वीं लोकसभा का अंतिम सत्र है। आप क्या कर रहे हैं? कृपया अपनी जगहों पर बैठ जाएं। हालांकि, हंगामा जारी रहा और उन्होंने सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया। राज्यसभा का नजारा भी ऐसा ही नजर आया जहां सभापति हामिद अंसारी द्वारा प्रश्नकाल का आह्वान किए जाने के बाद शोरगुल शुरू हो गया। हंगामे की वजह से ऊपरी सदन की कार्यवाही को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विपक्षी सदस्य 1984 के सिख दंगे, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की मौत के मामले पर हंगामा कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button