हजारों किलो प्याज सड़कों पर फेंकी तो ‘मु्फ्त का माल’ पाने के लिए लोगों में मच गई होड़
एजेंसी/ प्याज के दाम किसानों को खून के आंसू रुला रहे हैं. ऐसे ही कुछ किसान प्याज की गिरती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर सड़क पर प्याज का ढेर लगा दिया.
यह नजारा मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कलेक्टर ऑ फिस के बाहर का है. जहां सोमवार को बिजलपुर इलाके के किसान प्याज के कम दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के पहुंचे थे.
इसी दौरान किसानों ने अपने साथ लाए प्याज को सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में कलेक्टर ऑफिस के आसपास की पूरी सड़क प्याज के ढेर से पट गई.
वहीं, कलेक्टर ऑफिस के आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों और कई राहगीरों में सड़क पर बिखरी इस प्याज को उठाकर अपने साथ ले जाने के लिए होड़ मच गईं.
हालांकि, व्यस्ततम मार्ग होने की वजह से काफी प्याज वाहनों के नीचे आकर बर्बाद हो गया.
दरअसल, इंदौर सहित पूरे मालवा अंचल में प्याज की बंपर आवक के चलते कभी आंखों में आंसू लाने वाले प्याज के दाम धड़ाम से नीचे गिर गए. इस वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस वजह से किसान अपने खेत से फसल भी नहीं निकाल रहे हैं.