राज्यराष्ट्रीय

हनीप्रीत के व‌िदेश भागने की आशंका से भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, सुरक्षा एजेंस‌ियां सतर्क

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत के विदेश भागने की आशंका से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। हनीप्रीत 25 अगस्त से लापता है और उसकी धरपकड़ के लिए हरियाणा पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है।
हनीप्रीत के व‌िदेश भागने की आशंका से भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, सुरक्षा एजेंस‌ियां सतर्क

सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

हरियाणा पुलिस को आशंका है कि हनीप्रीत विदेश भागने के लिए भारत-नेपाल सीमा का सहारा ले सकती है। इस लुक आउट नोटिस के चलते एसएसबी ने भी नेपाल बार्डर पर अलर्ट जारी किया है। इधर, चंपावत के एसपी रामचंद्र राजगुरु ने कहा कि वैसे तो उच्च अधिकारियों से कोई अलर्ट नहीं मिला है। ​इसके बावजूद उन्होंने टनकपुर एवं बनबसा बैराज में तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहते हुए गहन तलाशी के निर्देश दिए हैं। विशेषकर पंजाब एवं हरियाणा नंबर के वाहनों की गहन छानबीन करने को कहा गया है।

बता दें कि भारत-नेपाल की सीमा खुली होने के कारण वैधानिक रास्तों के साथ ही दोनों देशों के बीच अवैधानिक मार्गों से भी आवाजाही आम बात हैं। एसएसबी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हनीप्रीत के मामले में उच्च अधिकारियों से बार्डर पर सतर्कता के मौखिक निर्देश मिले हैं। यहां बार्डर पर निगरानी कड़ी की गई है, लेकिन गौरीफांटा यूपी के लगे नेपाल बार्डर पर विशेष चौकसी बरती गई है।

Related Articles

Back to top button