हनीमून पर टूट गई शादी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लड़की की बेवकूफी के चलतेे महज कुछ घंटों बाद ही उसकी शादी टूट गई। दरअसल, ये कपल शादी के बाद अपने हनीमून के लिए गोवा गया हुआ था, जहां गलती से उसकी पत्नी अपना लैपटॉप खुला छोड़ गई। बस फिर क्या था पति ने जैसे ही पत्नी का लैपटॉप खंगाला, उसके होश उड़ गए। पति ने नीतू के मोबाइल फोन तथा लैपटॉप पर उसके प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की फोटो तथा प्रेमी के नीतू की मांग भरते फोटो देख ली। इससे गुस्साएं पति ने हनीमून से लौटते ही जब परिवार को बताया और शादी तोड़ दी। इनकी शादी 31 मई 2015 को हुई थी। जब बात काफी बढ़ गई तो पत्नी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ़ की रिपोर्ट दर्ज करा दी। नीतू ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों ने शादी में चालीस लाख रुपए खर्च किए, जबकि ससुराल वाले बीस लाख की मांग और कर रहे थे। रुपए न देने पर पति उसे आवारा दोस्तों के सामने ले जाते और सभी शराब पीकर अश्लीलता करते। 14 अगस्त को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं विवेक ने बताया कि नीतू के परिवार ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, जिसके सारे सुबूत उनके पास हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।