हनुमान चालीसा पाठ में शरीक होने पर इशरत जहां को धमकी, कहा- घर खाली करो
-
तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में इशरत भी शामिल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस में भाजपा नेता इशरत जहां ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई। इशरत ने कहा-स्थानीय लोगों ने मुझे मकान खाली करने के लिए धमकी दी है। ये सभी लोग मेरे हिजाब पहनकर हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने से नाराज हैं। लोगों का कहना है कि मेरे इस कदम से इस्लाम को नीचा दिखाया गया है। इशरत ने अपनी शिकायत में कहा- मैं एसी मार्केट में भाजपा द्वारा आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लेने गई थी। जब लौटी तो समुदाय के कई लोगों ने हिंदू कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर टोका। उन्होंने कहा- मैंने हिंदू कार्यक्रम में हिजाब पहनकर हिस्सा लेकर इस्लाम को नीचा दिखाया है।
इशरत ने बताया कि कुछ लोग समूह में मेरे घर के सामने इकट्ठा हो गए और मुझे कहने लगे कि आखिर मैंने हनुमान चालीसा पाठ में हिजाब पहनकर क्यों हिस्सा लिया? इशरत ने कहा कि हर किसी ने बोला कि मुझे तत्काल यह घर छोड़ देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो वो लोग मुझे जबरन घर से निकाल बाहर करेंगे। मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। मैं सुरक्षा की मांग करती हूं। मैं अपने बेटे के साथ अकेली रहती हूं। मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। हावड़ा एसीपी नॉर्थ प्रतीक्षा झरकारिया ने इशरत जहां की ओर से मिली शिकायत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। इशरत जहां को उसके पति ने 2014 में फोन पर तलाक दे दिया था।