हनुमान जी की पूजा करते समय ना करे गलतियाँ…नही तो इन पांच राशियों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव
इस संसार में धर्म से बढकर कोई भी स्थान नही है. संसार में हर धर्मो को मान्यता दी गई है.हम धर्म की रक्षा करते है. तो धर्म हमारी रक्षा करता है.हिन्दू धर्म में देवी देवताओ की हर दिन पूजा और अर्चना की जाती है .उसी प्रकार मंगलवार को हनुमान जी की भी पूजा होती है.जिसे बजरंबली के नाम से भी जाना जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और अर्चना इसलिए होती है.क्योकि उस दिन महाबली हनुमान जी का जन्म हुआ था.हनुमान जी ने युद्ध में शनिदेव को हराकर विजय प्राप्त की थी.
कहा जाता है की मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से जल्द ही मनोकामना पूरी होती है.हनुमान जी हर कष्टों का निवारण करते है. पर कुछ ऐसी बातो का भी ध्यान रखना जरुरी हो जाता है.
मीन राशि मीन राशि वाले हनुमान जी का व्रत रखते समय खान पान का विशेष ध्यान रखे. मीन राशि वाले जातक मंगलवार के दिन नामक का प्रयोग ना करे |
कन्या राशि कन्या राशि वाले जातक पर हनुमान जी की बड़ी कृपा रहती है|हनुमान जी की पूजा करते समय काले वस्त्र और सफेद वस्त्र का धारण ना करे
सिंह राशि सिंह राशि वाले जातक विशेष रूप से कुछ बातो को ध्यान में रखे महिलाए हनुमान जी का व्रत नही रख सकती है.और हनुमान जी की मूर्ति के पैर भी नही छु सकती है |
तुला राशि हनुमान जी की आप पुरे मन से आराधना करते है और किसी के प्रति बुरा नही सोचते है. तो हनुमान जी उस व्यक्ति पर बहुत प्रसन हो जाते है अगर आप अशांत मन या क्रोध से पूजा करते हो तो हनुमान जी ऐसी पूजा से बहुत क्रोधित हो जाते है|
कुंभ राशि कुंभ राशि वाले जातक अगर आप के घर में खडित मूर्ति हो तो वह मूर्ति घर में ना रखे किसी पेड़ ने नीचे रख दें. नही तो इस के भंयकर परिणाम भुगतने पड़ सकते है .