हमारा मिशन ‘स्किल इंडिया’ है न कि ‘स्कैम इंडिया’
टोरंटो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस बात पर जोर दिया कि भारत में उनके सत्ता संभालने के बाद करीब 10 माह में विश्वास का एक नया माहौल बना है। उन्होंने विकास को हर समस्या का समाधान बताते हुए दूसरों द्वारा छोड़ी गई गंदगी को साफ करने का संकल्प जताया। मोदी ने रिको कोलीजियम में 10,000 से अधिक भारतीय मूल के लोगों को हिंदी में दिए गए अपने संबोधन में कहा हमारे देश में विश्वास का नया माहौल है, हम कहते हैं जन गण मन अधिनायक मतलब जन मन बदला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के सामने मौजूद सभी समस्याओं का समाधान विकास है। उन्होंने कहा कि देश के पास वह सभी क्षमताएं हैं जिनकी उसे जरूरत है, अब सिर्फ अवसरों की आवश्यकता है। पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा जिनको गंदगी करनी थी, गंदगी कर के चले गए, हम सफाई करके जाएंगे। उन्होंने कहा वैश्विक विकास को उर्जा देने के लिए भारत कार्यबल मुहैया कराएगा। हमारा मिशन स्किल इंडिया है न कि स्कैम इंडिया।
प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान वहां मौजूद लोग उत्साहित हो कर बार बार मोदी, मोदी के नारे लगा रहे थे। ऐसे में उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह उनके कारण नहीं बल्कि भारत के लोगों के कारण हो रहा है। उन्होंने बॉलीवुड का एक गीत याद करते हुए कहा कि 10 माह पहले भारत में सरकार बदली थी और अब लोगों की प्रकृति बदल गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी निधि उसके युवा हैं और उनका लक्ष्य उन्हें रोजगार सृजित करने वालों के रूप में देखना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 80 करोड़ की युवा आबादी, 80 करोड़ सपने, 160 करोड़ मजबूत हाथ़। ऐसा क्या है जो हम हासिल नहीं कर सकते, उन्होंने कहा कि वह युवाओं को रोजगार की तलाश करने वाले नहीं बल्कि रोजगार सजित करने वाले लोगों के रूप में देखना चाहते हैं।