मनोरंजन

हमेशा अनापेक्षित को सामने लाता है थिएटर : शिल्पा शुक्ला

मुम्बई : चक दे व बीए पास जैसी शानदार फिल्म देने वाली अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला का कहना है कि उन्हें थिएटर की कहानियां पसंद हैं क्योंकि यह विधा हमेशा अनापेक्षित को सामने लाता है। शिल्पा इन दिनों महेश दतानी द्वारा लिखित नाटक -द बिग फैट सिटी- में काम कर रही हैं और वह इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। यह टेलीप्ले एक डार्क कॉमेडी है और यह मुम्बई के उच्च वर्ग की सच्चाइयों के इर्द-गिर्द घूमता है।

फिलम द बिग फैट सिटी में शिल्पा लोलिता की भूमिका में हैं। वह अपनी भूमिका को लेकर कहती हैं, द बिग फैट सिटी में मेरा कैरेक्टर मुझे एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है। यही कारण है कि मुझे थिएटर पसंद है क्योंकि यह हमेशा अनापेक्षित को सामने लाता है। द बिग फैट सिटी टाटा स्काई थिएटर पर उपलब्ध है। इसमें शिल्पा के अलावा भावना पानी, मानसी मुल्तानी, निसार खान, सिद मक्कर, अनुज गुरुवारा और दीपल दोषी ने अभिनय किया है।

Related Articles

Back to top button