हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार बम बम भोले के जयकारों से गूंज रही है। हर की पैड़ी और आसपास के गंगा घाट कांवड़ यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस बीच शिव भक्तों पर हुई पुष्प वर्षा ने उनके जोश को दोगुना कर दिया।
जिले के प्रभारी मंत्री और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल और तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने हरकी पैड़ी और आसपास घाट पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का अभिनंदन किया। इस दौरान कई कांवड़ यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन से इस क्षण की तस्वीरें भी कैद की।
बताते चलें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ यात्रा से पहले सीसीआर में इससे जुड़ी तैयारियों की बैठक में कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराने की घोषणा की थी। हालांकि, हेलीकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई पर होने के कारण फूल इक्का दुक्का कांवड़ियों पर ही गिरे।