राष्ट्रीय

हरियाणा चर्च और नादिया गैंगरेप की घटना पर मांगी रिपोर्ट

pmनई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के हिसार जिले के एक निर्माणाधीन चर्च में तोडफ़ोड़ किए जाने की घटना और इसमें अब तक की गई कार्रवाई के बारे में राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार से रिपोर्ट तलब की। एक पत्र में मंत्रालय ने हरियाणा सरकार से कहा कि वह घटना के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट दे और यह भी बताए कि क्या इस घटना में कोई समूह शामिल था और क्या घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से यह भी कहा कि वह अल्पसंख्यक धार्मिक संस्थाओं के संरक्षण के लिए कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

वहीं पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शुक्रवार की रात एक बुजुर्ग नन के साथ हुए गैंगरेप के मामले में और उसपर हुई अब तक की कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। पीएम ने हरियाणा और नादिया की घटना में गहरी चिंता जताई है। गौरतलब है कि हिसार के कैमरी गांव में एक निर्माणाधीन चर्च में तोडफ़ोड़ की गई और ‘क्रॉस’ की जगह हनुमान की मूर्ति रख दी गई जिससे हरियाणा में तनाव कायम हो गया था।

Related Articles

Back to top button