हरियाणा में दंपति को किडनैप कर महिला का अश्लील वीडियो मामले में दो गिरफ्तार
हरियाणा: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने एक दंपति के अपहरण, महिला से छेड़छाड़ और सोशल वीडियो पर वीडियो अपलोड करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 27 जुलाई को रोजका मेव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला और उसका पति बाइक से यात्रा कर रहे थे तभी चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनका अपहरण कर लिया.
वे उन्हें एक सुनसान इलाके में ले गए, पति की पिटाई की और कथित तौर पर पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने फिरौती नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला के मना करने पर युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद महिला रोजका मेव थाने गई और घटना की जानकारी दी।
पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ममता खरब के मुताबिक, पुलिस ने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट कर दिया है और बाकी दो युवकों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है।