ज्ञान भंडार

हरियाणा : 12 जिले संवेदनशील घोषित: डीजीपी

फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू शनिवार को दोपहर बाद साढे 4 बजे पुलिस लाईन फतेहाबाद पहुंचे। पुलिस लाईन में पुलिस महानिदेशक बीएस संधू का हिसार रेंज के आई अमिताभ ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक कुलदीप यादव , उपायुक्त हरदीप सिंह व एडीसी डा. जेके आभीर ने स्वागत किया। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाईन में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए वे किसी भी विकट परिस्थिती में शांति बनाए रखे। जल्दबाजी में कोई कार्रवाई ना करे। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाईन में शहर के गणमान्य लोगों को भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि साध्वी यौन शोषण मामले में आगामी 25 अगस्त को पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की होने वाली पेशी को लेकर सरकार व पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सरकार व पुलिस की ओर से पेशी को लेकर एक ठोस योजना बनाई जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया की फतेहाबाद भी संवेदनशील जिलों में शामिल है। इस जिले में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है।

डीजीपी संधू ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष कंपनियों की मांग की थी, जिस पर हरियाणा को कुल 35 कंपनियां मिल चुकी हैं, जिसमें से 10 कंपनी अकेले सिरसा में तैनात होंगी। संधू ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल व हिसार सहित कुल 12 जिले संवेदनशील घोषित किए गए हैं। वहीं पंचकूला में डेरा प्रमुख की पेशी को लेेकर पूछे जाने पर संधू ने बताया कि पंचकूला में भी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं डीजीपी ने बताया कि शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पदाधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रांत पंजाब व राजस्थान की सीमाओं से सटा हुआ है और डेरे के अनुयायी इन प्रांतों में भी है, इसके लिए पंजाब, दिल्ली व राजस्थान की पुलिस से भी लगातार सम्पर्क किया जा रहा है और उनसे सहयोग की अपील की जा रही है।

Related Articles

Back to top button