कानपुर के पनकी में रविवार दोपहर नहर में तैर रहीं प्लास्टिक की बोरी को देखकर लोग पानी में कूदने तक को उतारू हो गये। लोगों को लगा कि बोरी में नोट भरके फेंक दिये गये हैं। हर कोई बोरी का राज जानना चाहता था। पहले कुछ लोगों ने पत्थर मारकर बोरी नहर के दूसरी छोर पर पहुंचाया लेकिन बोरी खुलने पर सबके होश उड़ गये।
नहर में बोरी मिलने की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने लाश होने के शक में आनन-फानन गोताखोर बुलवाये और बोरी को नहर से बाहर निकालने के प्रयास शुरू हुए।
कानपुर पनकी नहर में बोरी देखने के लिए लोगों की भीड़ इतनी हो गई कि मेले जैसा नजारा दिखने लगा। हर किसी के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे। हर कोई बोरी के अंदर आखिर क्या है? ये जानना चाहता था।
पुलिस द्वारा लगाए गोताखोर ने नहर में उतरकर बोरी को देखा तो सभी के होश उड़ गये। हर कोई ठहाके मारकर हंस रहा था। बोरी खाली थी और हवा भरने की वजह से नदी के बीचो बीच फंसी लकड़ी में उलझी हुई थी।
Back to top button