स्पोर्ट्स

हर तरह से फिलहाल टी20 प्रारूप में अंग्रेजों से काफी आगे है भारतीय क्रिकेट टीम

टी20 प्रारूप में भारतीय टीम अंग्रेजों के मुकाबले इस तरह से बीस नजर आ रही है।

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज 26 जनवरी से होगा। भारत पहले ही टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है और अब उसकी नजर टी 20 सीरीज पर है। वैसे टी 20 प्रारूप की बात की जाए तो कई मायनों में भारत इंग्लैंड से काफी आगे है। ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि शायद भारत इस सीरीज को भी अपने नाम करे।

– आइसीसी टीम रैंकिंग

आइसीसी टी20 टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम इंग्लैंड से काफी उपर है। इस वक्त टी20 टीम रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है जबकि इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर है।

– आइसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग

आइसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो इस प्रारूप में भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त नंबर एक पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के दो बल्लेबाज जो रूट सातवें और एलेक्स हेल्स आठवें नंबर पर हैं।

– आइसीसी गेंदबाजी रैंकिंग

आइसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं जबकि आर. अश्विन छठे नंबर पर हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में कोई भी इंग्लिश गेंदबाज टॉप टेन में शामिल नहीं है।

– आइसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग

आइसीसी की टी 20 ऑलराउंडर रैकिंग में भी इंग्लैंड की टीम का कोई भी खिलाड़ी टॉप टेन में शामिल नहीं है जबकि भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह नवें नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button