Business News - व्यापार

हर वर्ग के लिए घड़ियां पेश करेगा सिटीजन वॉचेज

citनई दिल्ली (एजेंसी) जापान की घड़ी कंपनी सिटीजन वॉचेज कम दाम वाले नए माडल पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा देश में सस्ते लक्जरी ब्रांड बनाने का है। सिटीजन वॉचेज (इंडिया) के प्रबंध निदेशक कात्सुसुके तोकूरा का कहना है कि हम आगे चलकर नए माडल उतारेंगे। नए माडल हर मूल्य वर्ग के होंगे, जिससे वह एक सस्ती कीमत की लक्जरी माडल कंपनी बन जाएगी। हालांकि हमारा इरादा अगले 5  से 10  साल में भारत को शीर्ष 10 बाजारों में स्थापित करने का है। कंपनी ऊंची कीमत वाले माडल पर ध्यान केंद्रित रखेगी, क्योंकि उसकी बिक्री में मुख्य योगदान इन्हीं का रहता है। सिटीजन भारत में 500 घड़ी मॉडलों की बिक्री करती है। भारत में कंपनी 5,000 रुपए से 1.95  लाख रुपए कीमत की घड़ियां बेचती है।

Related Articles

Back to top button