ये जड़ी बूटियां न केवल सुंदरता बढ़ाती हैं, बल्कि स्किन की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाती हैं। आइए जानते हैं इन्हें
इस्तेमाल करने का तरीका…
1- नीम की पत्तियों को पीस लें। इस पेस्ट में गुलाबजल डालें। इसे एक्ने पर लगाएं। पिंपल के दाग भी चले जाएंगे। 2- जोजोबा के तेल में जोजोबा की पत्तियों को पीस कर डालें। इस पेस्ट को फोड़े-फुंसियों पर लगाने से फायदा मिलता है। यह हर्ब त्वचा के लिये काफी अच्छा है।
3- गेंदे का फूल स्किन के लिए अच्छा होता है। गेंदेे के फूल का पेस्ट घाव, चोट, स्किन रेशेज आदि पर लगाने से ठीक हो जाता है।
4- एलोवेरा से लगाने से भी काफी आराम मिलता है।
5- जैतून तेल में जैतून की पत्तियों का पेस्ट मिलाकर लगाने से झुर्रियां आदि कम हो जाती हैं।
6- गुड़हल के फूल और पत्तियों को पीस कर पेस्ट बना लें। चेहरे का ऑयल कम करने में ये असरदार है।
पुदीना चेहरे के गहरे दाग और धब्बे हटाकर पोर्स को अंदर से साफ करता है।