हांगकांग में विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन तेज, कैरी लैम के इस्तीफे पर अड़े प्रदर्शनकारी
हांगकांग : हांगकांग में सरकार के विवादित प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं। शुक्रवार को सैंकड़ों प्रदर्शनकारी मुख्य सरकारी परिसर में जमा हो गए और चीन समर्थित हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम के इस्तीफे की मांग करने लगे। इससे पहले सरकार ने प्रदर्शनकारियों की मांगें मानने से इनकार कर दिया था, जिसे लेकर प्रदर्शनकारियों ने यह कदम उठाया। हांगकांग के चीन समर्थक नेता एक विधेयक पर जोर दे रहे हैं जिसमें आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए उन्हें चीन प्रत्यर्पित किए जाने का प्रावधान है। इस प्रस्ताव को लेकर काफी हंगामा मचा और इसके विरोध में शहर के विभिन्न वर्गों के लोग एकजुट हो गए हैं। विपक्षी समूह विधेयक को पूरी तरह से वापस लेने और लैम के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। प्रदर्शनकारी स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से सरकारी परिसर में जमा होने शुरू हो गए और कैरी के इस्तीफे की मांग करने लगे।