हाइवे पर किसानों ने किया ‘विरोध योग’
मुज़फ्फरनगर : जहां एक और पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है वही योग के समर्थन में हजारों की संख्या में किसान नेशनल हाईवे पर उतरे और योग भी किये| भारतीय किसान यूनियन ने आज राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर योग करते हुए विरोध योग का नाम देते हुए अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया|
किसानों की मुख्य मांगे-
डॉक्टर स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करना।
किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाना|
राष्ट्रीय किसान आयोग व राज्यों में किसान का गठन संवैधानिक दर्जा दिलाना |
फसलों, फलों व सब्जियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में खरीद कर गारंटी सहित लाना |
कृषि उत्पादनो के बाजार का नियमन राज्य सरकारों के पास है और इसके लिए हर राज्य का एक कृषि उत्पादन विपणन समिति कानून है उत्पादन विपणन समिति कानून एपीएमसी एक्ट में किसान हित के प्रावधान किए जाएं|
कृषि को संविधान की सीमा वर्ती सूची में शामिल किया जाए|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार और चोरी आगजनी आदि को शामिल किया जाए।
सभी फसलों के लिए खेत को शून्य प्रीमियम दर पर किया जाए |
किसान पेंशन योजना लागू की जाए|
राष्ट्रीय कृषि बाजार को किसान हित के प्रावधान के साथ साथ मंडी में प्रभावी रूप से लागू किया जाए|
नई स्मार्ट मॉडल गांव पर योजना लागू की जाए और मंदसौर ( मध्य प्रदेश ) के किसानों को न्याय मिले|
इन सभी मांगों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के द्वारा प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है।