राज्य

हाईकोर्ट की सुनवाई का पहली बार हुआ टीवी स्क्रीन पर लाइव टेलिकास्ट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
madras_1443679901चेन्नई. पहली बार कोर्ट रूम के बाहर टीवी स्क्रीन पर किसी केस की सुनवाई का लाइव टेलिकास्ट किया गया। मद्रास हाईकोर्ट में अवमानना के मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को जस्टिस एस तमिलवानन और सीटी सेल्वम की बैंच ने लाइव टेलिकास्ट का फैसला किया। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट को सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में ज्यादा भीड़ और हंगामे की आशंका थी। इस बीच कड़ी सिक्युरिटी में कोर्ट रूम के बाहर लगी 55 सेंटीमीटर की एलईडी पर अदालत की कार्रवाई का लाइव टेलिकास्ट हुआ। जहां सैकड़ों की संख्या में वकील मौजूद थे।दोपहिया वाहन चालकों के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने हेलमेट अनिवार्य करने का आदेश जारी किया था। जिसका विरोध शुरू हुआ और कुछ वकीलों ने इसके पीछे हाईकोर्ट की मंशा पर सवाल उठाए थे। इसी आदेश की अवमानना के मामले में मदुरै बार एसोसिएशन के वकीलों के खिलाफ सुनवाई चल रही है। गत 14 सितंबर को सुनवाई के दौरान वकीलों ने कोर्ट रूम में हंगामा कर दिया था। लेकिन इस बार हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए कोर्ट रूम के आसपास के सभी कॉरिडोर बंद करा दिए। लाइव टेलिकास्ट के लिए कोर्ट रूम के अंदर कैमरा भी लगाया गया था।

Related Articles

Back to top button