स्पोर्ट्स

हाकी टीम की जीत पर पंजाब में जश्न, अमृतसर की गुरजीत काैर ने दागा एकमात्र गाेल

लुधियाना। Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हाकी टीम के ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पंजाब में जश्न का माहाैल है। एकमात्र गोल करने वाली अमृतसर के मियादीकलां गांव की गुरजीत कौर जीत की हीराे बनी है। हाकी खिलाड़ी गुरजीत कौर के पिता सतनाम सिंह का कहना है कि वह ओलिपिक में गए बच्चों के लिए हर रोज वाहेगुरु के समक्ष अरदास कर रहे हैं, ताकि उनके वह देश की झोली में मेडल डाल सकें।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम के बीच टोक्यो ओलंपिक 2020 का क्वार्टर फाइनल मैच ओआइ हॉकी स्टेडियम की नोर्थ पिच पर खेला गया। मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीम की तरफ से कड़ी प्रतिद्वंदिता देखी गई और कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। हालांकि, दूसरे क्वार्टर का खेल समाप्त होने के बाद हाफ टाइम में ऑस्ट्रेलिया पर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने एक गोल किया।

तीसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। वहीं, चौथे क्वार्टर में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन चौथे क्वार्टर का मैच काफी रोमांचक हुआ। हालांकि, भारत को 1-0 से जीत मिली और टीम ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहली बार खेलने उतरेगी। भारत ने तीन बार की ओलंपिक गोल्ड विजेता और मौजूदा समय में विश्व की नंबर दो टीम को हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

Related Articles

Back to top button