‘हाथी मेरे साथी’ को ट्रिब्यूट करेगी पुल्कित सम्राट की ‘हाथी’
मुंबई : राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी का नाम शायद दर्शकों को आज भी याद हो। इस फिल्म में हाथी की अहम भूमिका थी। लंबे समय से हाथी परदे से गायब है, लेकिन जल्द ही हाथी को दोबारा परदे पर लाने की तैयारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक इरॉस इंटरनेशनल की आगामी फिल्म हाथी हिंदी,तमिल और तेलगु भाषाओ में होगी जिसके लिए राणा दगुबती, पुल्कित सम्राट,विष्णु,जोया हुसैन और कल्कि कोचलिन का नाम फाइनल कर लिया गया है। इस फिल्म को निर्देशक प्रभु सोलोमन बना रहे है। पुल्कित सम्राट हिंदी में बन रही फिल्म हाथी में होंगे और तमिल में पुल्कित के किरदार को दक्षिण के लोकप्रिय अभिनेता विष्णु विशाल और तेलुगु में अभिनेता रघु बाबू निभाएंगे। तीन भाषाओं में तीन अलग कलाकारों के साथ इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है। मानव-पशु संबंधों को हाइलाइट करने वाली फिल्म एक अनोखी कहानी है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और पुराणी क्लासिक फिल्म हाथी मेरे साथी को ट्रिब्यूट अर्पित करती है। निर्देशक प्रभु सोलोमन कहते हैं कि यह फिल्म मेेरे पसंदीदा विषयों में से एक है। हाथी और जंगल में कलाकारों संग शूट करना एक बेहतरीन अनुभव है। में आशा करता हूं कि दर्शक भी इस आकर्षक रोमांच को महसूस करेंगे।