टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

‘हाफिज सईद के भाषण सुनकर मैं भारत का दुश्मन बना’ हेडली

images (9)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/डेविड हेडली ने बताया कि वह हमेशा से भारत को दुश्मन मानता था। मुंबई कोर्ट को वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये दिए बयान में उसने कहा कि वह लश्कर-ए-ताइबा के संस्थापक हाफिज सईद के भाषणों से प्रभावित होकर जिहादी बना था।
उसने 26/11 के मुंबई हमले की न सिर्फ साजिश रची थी बल्कि उसे अंजाम तक पहुंचाया। हेडली ने बताया कि लश्कर के संस्थापक और कमांडर सहित आईएसआई के अधिकारी मेजर अली, मेजर इकबाल और मेजर अब्दुल रहमान पाशा के हुक्म पर मुंबई में हमले की योजना बनी थी।
 
 हेडली ने अदालत को बताया कि भारतीय वीजा के लिए उसने जो आवेदन किया था उसमें सभी झूठी जानकारियां दी थी।
उसने साल 2006 और 2008 के बीच कई बार भारत की यात्रा की थी। इस दौरान प्रमुख स्थानों के नक्शे खींचे और वीडियो फुटेज लिए। इसके अलावा हमले के लिए ताज होटल, ओबेरॉय होटल और नरीमन हाउस समेत विभिन्न ठिकानों की जासूसी भी की थी।हेडली ने ही मुंबई के बारे में लश्कर के 10 आतंकवादियों और उनके आकाओं को अहम जानकारी उपलब्ध कराई थी।

Related Articles

Back to top button