अजब-गजब

हारे हुए उम्मीदवारों को ये गानें सुनने के बाद आएगी नींद, आप भी जरुर करें ट्राई

हार के बाद चाहे कोई कितना भी मुस्कुरा ले लेकिन एक सच्चाई ये है कि हार किसी को अच्छी नहीं लगती है। बीजेपी के नेता इस हार पर भले ही सामान्य दिखने की एक्टिंग कर लें लेकिन उनका खुदा जानता है कि आज रात बिस्तर काटने को दौड़ेगा। रात सिर्फ करवटें बदलती दिखाई देंगी। इसलिए फिरकी ने आज हारे हुए उम्मीदवारों के लिए एक खास प्ले लिस्ट तैयार की है। सुनेंगे तो दिल हल्का महसूस करेगा। बाकी जीत का प्रयास तो आप करते ही रहेंगे। ऐसी उम्मीद है हमें।  हारे हुए उम्मीदवारों को ये गानें सुनने के बाद आएगी नींद, आप भी जरुर करें ट्राई

अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना

लबें वक्त तक सत्ता की कुर्सी पर बैठने के बाद दिल में यही गाना बज रहा होगा।

दिल के अरमां आंसुओं में बह गए

जिन्होंने संजोये थे जीत के सपने, जनता ने तो वाकई उनके दिल के अरमानों को आंसुओं में बहा दिया।

हमसे का भूल हुई जो यह सजा हमकों मिली

जी तोड़ मेहनत करने वाला कार्यकर्ता जब अपने कर्म क्षेत्र से गुजर रहा होगा तो होठों पर भले ही मुस्कान होगी। दिल में एक ही सवाल गूंज रहा होगा।

ऐ खुदा…

जिन वोटर्स को रिझाने में इतनी धन-दौलत खर्च कर दी। उनको देखने के बाद…. ऐ खुदा…

हमारी अधूरी कहानी

राजनीति के साथ अपने सफर पर ज्यादातर प्रत्याशी इस गाने को रिलेट कर पाएंगे

लापता हो गए देखते देखते

जो लड़के लपाटे कल तक नेताजी… नेताजी बोलकर खर्चा करवाते थे। आज चुनाव नतीजों के बाद नजर भी नहीं आ रहे हैं।

तेरा गम, मेरा गम

एक दूसरे को सांत्वना देते हुए हारे हुए प्रत्याशी

जिंदगी हर कदम एक नई जंग है

हार गए तो क्या हुआ। खुद को हौसला दीजिए और अगले चुनाव की तैयारी करें।

सनम बेवफा

जिन्होंने धोखा दिया, उनको अगले चुनाव के लिए याद रखें।

Related Articles

Back to top button