राज्य

हार्दिक को उलटा दांडी मार्च करने की अनुमति नहीं

hardik patelअहमदाबाद : गुजरात सरकार ने हार्दिक पटेल को उलटा दांडी मार्च करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। हालांकि, वह पटेल आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को उलट दांडी मार्च निकालने पर अड़े हुए हैं। नवसारी के जिलाधिकारी ने हार्दिक के नेतृत्व में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति को दांडी से अहमदाबाद के बीच मार्च के लिए अनुमति देने से शनिवार को इंकार कर दिया। जिलाधिकारी रम्या मोहन मुथादह ने कहा कि हमने उनकी अर्जी खारिज कर दी है। अगर रविवार को इसके बावजूद हार्दिक मार्च निकालते हैं, तो स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुथादह ने कहा कि इलाके में केंद्रीय अर्द्धसैनिकों को तैनात किया गया है। वहीं, हार्दिक पटेल मार्च निकालने पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह छह बजे वह नवसारी जिले के दांडी गांव से अहमदाबाद के लिए मार्च शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर 78 लोग उनके साथ होंगे। हार्दिक का दावा है कि जब मार्च सूरत पहुंचेगा, तब उनके साथ पांच लाख लोग होंगे। वहीं, अहमदाबाद पहुंचने पर पटेल समुदाय के लोगों की संख्या 15 लाख होगी। गौरतलब है कि पटेल समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहा है। पिछले महीने यह आंदोलन हिंसक हो गया था जिसके चलते राज्य में 10 लोगों की मौत हुई थी और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। स्थिति संभालने के लिए सरकार को सेना की तैनाती करनी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button