टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में एक मैच भी नहीं खेले। हालांकि, कंगारुओं के खिलाफ उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। इसका मतलब साफ है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पांड्या को वन-डे की तैयारी कराने के लिए टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया था।
आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को बैक इंजरी के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व चौथे टेस्ट स्क्वाड में शामिल कर उन्हें ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया ताकि वह वहां के पिच और हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो सके, प्रेक्टिस करें और अपना 100 प्रतिशत देकर कंगारुओं के खिलाफ वन-डे में प्रदर्शन कर सके। बता दें कि इंजरी ठीक होने के बाद पांड्या ने बड़ौदा की तरफ से मुंबई के खिलाफ सिर्फ एक रणजी मैच खेला है। रणजी में उन्होंन शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई के खिलाफ 5 विकेट के साथ-साथ बल्ले से 73 रन भी बनाए थे।
पांड्या के इस फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमैंट ने शायद पांड्या को तीसरे व चौथे टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया। यह इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के उस समय एक ऑलराउंडर की दरकार थी और उस वक्त रविंद्र जडेजा भी इंजरी से परेशान थे, इसलिए पांड्या का चयन किया गया। हालांकि, पांड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। तीसरे टेस्ट में जडेजा को ही मौका दिया गया और टीम इंडिया को बॉक्सिंड डे टेस्ट में शानदार जीत मिली।
हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में इशारे-इशारों में कहा था, ‘पांड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। पांड्या पांच गेंदबाजों के साथ एक ऑफ्शन हो सकते हैं, लेकिन उसने प्रथम श्रेणी मैच ज्यादा नहीं खेला है। उसने इंजरी के बाद सिर्फ एक मैच खेला है। इसलिए हम बड़ी सावधानी पूर्वक तय करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं।’
हालांकि, इसके बाद हुआ वहीं जो होना था। मेलबर्न टेस्ट में हार्दिक पांड्या का प्लेइंग इलेवन में चयन न करके रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया। इस मैच में टीम इंडिया कंगारुओं को 137 रनों से हराकर एमसीजी के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी को पहला वन-डे खेला जाएगा। अब देखना यह होगा कि हार्दिक पांड्या को पहले वन-डे के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं। याद हो की एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या को बैक इंजरी हो गई थी।