स्पोर्ट्स
हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड का किया पाकिस्तान जैसा हाल

अंबाती रायुडू (90), विजय शंकर (45) और अंत में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी (22 गेंदों में 45 रन) के बूते टीम इंडिया ने पांचवें और आखिरी वन-डे मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 253 रन का लक्ष्य रखा।
वेलिंग्टन में खेले जा रहे पांचवें वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि अंबाति रायुडू और विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला।

वहीं, टीम इंडिया के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का काम जांबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने किया। पांड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक बार फिर विपक्षी टीम के हौसलों को पस्त कर दिया। पांड्या ने 47वें ओवर में स्पिन गेंदबाज टॉड एस्टल की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े।
इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डिफेंस किया। इसके बाद पांड्या ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर बैक टू बैक तीन छक्के जड़ दिए। आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पांड्या ने वनडे क्रिकेट में एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े हों। पांड्या ने 22 गेदों पर पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली।
हालांकि पांड्या एक बार पहले भी ऐसा काम कर चुके हैं। इससे पहले 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े थे। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की पारी के 23वें ओवर में शादाब खान की तीन गेंदों पर तीन दमदार छक्के लगाए थे।