भारत में लोगों को जड़ से जानने के लिए हिंदी भाषा का आना बहुत जरूरी है। क्योंकि यही हमारी मातृभाषा है और इसी से ही हम किसी को अच्छी तरह समझ सकते हैं और समझा सकते हैं। अगर बात करें फिल्मी दुनिया की तो यहां वही कलाकार कामयाब है जो अपने दर्शकों को हिंदी में ज्यादा से ज्यादा मनोरंजित करता हो। हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए भी बोलना बेहद आवश्यक है। ऐसे में बात करेंगे उन 5 अभिनेत्रियों की जिन्होंने फिल्मों में कामयाब होने के लिए हिंदी को सीखना जरूरी समझा।
इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे अभिनेत्री सनी लियोनी की। हालांकि सनी पंजाब से जुड़ी हुई हैं लेकिन देश से लंबे समय तक बाहर रहने के चलते वह हिंदी बोलने पर उनकी पकड़ कमजोर होती चली गई। फिर बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि हिंदी सीखना उनके बहुत ही जरूरी है। बॉलीवुड में आज सनी का नाम हर कोई जानता है।
अब बात करेंगे दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री एमी जैक्सन की। एमी को फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। बता दें कि एमी इंग्लैंड से होने के चलते हिंदी बोलना नहीं जानती थी। इसलिए उन्होंने हिंदी बोलनी सीखी। वह अभी भी फिल्मों में हिंदी का कम इस्तेमाल करती हैं।
हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री कटरीना कैफ आज लाखों नौजवानों के दिल की धड़कन हैं। वह एक ब्रिटिश अभिनेत्री भी हैं जो बॉलीवुड में सलमान खान के जरिए पहुंची। लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले और कुछ सालों तक भी कटरीना की हिंदी पर पकड़ मजबूत नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने आपको हिंदी में ढाल लिया लेकिन फिल्म के बीच-बीच में वह आज भी अंग्रेजी बोलती नजर आती हैं।
बॉलीवुड में एक नहीं कई विदेशी अभिनेत्रियों ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन इनमे से कुछ सफल रही तो कुछ असफल साबित हुईं। इनमें से ही बात करेंगे अभिनेत्री लीसा रे की। लीसा एक कनाडियन अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड में फिल्म कसूर में अभिनेता आफताब शिवदसानी संग नजर आई थीं। बता दें कि लीसा को हिंदी बोलने में बहुत तकलीफ होती थी।
आखिर में बात करेंगे इस वक्त सफल अभिनेत्रियों की दौड़ में आगे चल रही अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की। जैकलीन श्रीलंकाई अभिनेत्री हैं जो फिल्मों में बात-बात पर अंग्रेजी का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला की पल्लवी से हिंदी सीखने की क्लास ली। पल्लवी ने बीटेक करने के बाद हिंदी भाषा को अपना रोजगार चुना। बता दें कि पल्लवी ने जैकलीन के साथ-साथ कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को हिंदी बोलना सिखाया है।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें