टॉप न्यूज़फीचर्डराज्य

हिना रब्‍बानी-“भारत से जंग करके कश्‍मीर हासिल नहीं कर सकता पाक”

khar_27_06_2016एजेंसी/ इस्‍लामाबाद। हर मौके पर कश्‍मीर राग आलापने वाले पाकिस्‍तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार ने एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर बयान दिया है। खार ने एक तरफ जहां कश्‍मीर को पाने की इच्‍छा जताई है वहीं यह भी माना है कि भारत से जंग लड़कर पाक कश्‍मीर हासिल नहीं कर सकता।

हाल ही में पाकिस्‍तान के एक न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में हिना रब्‍बानी खार ने कहा कि भारत से युद्ध करके पाकिस्‍तान कभी कश्‍मीर हासिल नहीं कर सकता। इस मसले को केवल आपसी भरोसा कायम करके ही हल किया जा सकता है।

उन्‍होंने आगे कहा कि अगर पाक युद्ध के जरिये कश्‍मीर हासिल नहीं कर सकता तो फिर हमारे पास केवल एक ही रास्‍ता है बातचीत का। हम बातचीत के माध्‍यम से एक ना एक दिन अपने मुकाम पर पहुंच सकते हैं।

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए खार ने कहा कि गठबंधन की मजबूरियों के बावजूद हमने उस समय में वीजा नियमों में ढील दी थी और व्‍यापारिक रिश्‍ते बेहतर बनाने की कोशिश की। खार 2011 से 2013 तक पाकिस्‍तान की विदेश मंत्री रहीं। उनके अनुसार कश्‍मीर जैसे मसले पर अगर हमने बातचीत जारी रखी तो हम समाधान तक पहुंच सकते हैं।

Related Articles

Back to top button