ज्ञान भंडार

हिमाचल का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित

hp-board_1463034762हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हालांकि परिणाम घोषित करने के कुछ ही देर में बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई। वहीं परिणाम भी आधा अधूरा घोषित कर दिया गया। बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी अंजू पाठक ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से यह चूक हुई है। अब पूरा परिणाम घो‌षित कर दिया गया है।

परिणाम 66.88  फीसदी रहा है। पहले तीन स्‍थानों पर बेटियों ने बाजी मारी है। घुमारवीं के विद्या मंदिर स्कूल की अक्षिमा ने 690 (98.57%) अंक लेकर मेरिट में पहला स्‍थान हासिल किया है। बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में कुल 121426 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें 81304 छात्र पास हैं जबकि 16616 छात्रों को कंपार्टमेंट है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने परिणाम घोषित कर दिया है। 5 मार्च से 19 मार्च तक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हालांकि, बोर्ड ने बुधवार को परिणाम घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन तकनीकी कारणों से अब आज परिणाम आया है।

 

दूसरे स्‍थान पर लकिता खिदता और इरा शर्मा दो छात्राएं रहीं हैं। इन्होंने 688 (98.29%) अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्‍थान पर दो छात्राएं विशाली और रक्षिता वर्मा और एक छात्र आंचल शर्मा रहे हैं। इन्होंने 687 (98.14%) अंक हासिल किए हैं। चौथे स्‍थान पर दो छात्राएं मुस्कान सैहगल और शैलजा शर्मा रहीं हैं। इन्होंने 686 (98%) अंक हासिल किए हैं।

पांचवें स्‍थान पर दो छात्र कमलप्रीत सिंह और देवेश राणा रहे हैं। इन्होंने 685 (97.86%) अंक हासिल किए हैं। छठे स्‍थान पर तीन छात्राएं स्माइल ठाकुर, श्वेता शर्मा और खुशबू विज रहीं हैं। इन्होंने 684 (97.71%) अंक हासिल किए हैं। सातवें स्‍थान पर चार छात्राएं अल्का, साक्षी कौंडल, मानसी और अपराजिता सूद रहीं हैं। इन्होंने 683 (97.57%) अंक हासिल किए हैं।

मेरिट में बेटियों का दबदबा

 
आठवें स्‍थान एक छात्र पलव सेमवाल और छह छात्राएं हर्षिता शर्मा, निकिता कालिया, श्वेता, कीर्ति पटियाल, युक्ता ठाकुर और अनिका शर्मा रही हैं। इन्होंने 682 (97.43%) अंक हासिल किए हैं। नौंवे स्‍थान पर पावशी और संजय कुमार रहे हैं। इन्होंने 681 (97.29%) अंक हासिल किए हैं।

दसवें स्‍थान 14 छात्र और छात्राएं रही हैं। इनमें दिशा नंदा, चेतन राजपूत, निवेदिता शर्मा, अनिमेष बरनयाल, कनिका ठाकुर, रीतिका शर्मा, आर्यन गौतम, रीया, अदिति शर्मा, सुनील कुमार, केशिहा, रोहित कुमार सुमन, शिवांगी शर्मा, दीक्षा रमैक रहीं हैं। इन्होंने 680 (97.14%) अंक हासिल किए हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button