जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस की 8 बोगियां शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पटरी से उतर गई। इसमें कम से कम 28 यात्रियों के मारे जाने की खबर है जबकि इस हादसे में 200 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर राहत ट्रेन पहुंच गई है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। रेलवे के अनुसार ओडिशा के रायगढ़ से 20 किमी दूर आंध्रप्रदेश में विजयनगरम के कुनेरु स्टेशन पर हीराखंड एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। जिस जगह यह हादसा वह आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा के पास है।
मिली जानकारी के अनुसार पटरी से उतरने वाली बोगियों में इंजन के साथ लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक थ्री एसी कोच और एक सेकंड एसी कोच शामिल हैं।