अन्तर्राष्ट्रीय

हुओवेई विवाद के भींच चीन में कनाडा के राजदूत दिया इस्तीफा

चीन और कनाडा के बीच हुओवेई विवाद का मामला बड़ा होता जा रहा है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री ने चीन में कनाडा को राजदूत को पद से हटा दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।

  • चीन और कनाडा के बीच इस वक्त हुओवेई कंपनी को लेकर काफी विवाद चल रहा है
  • विवाद के बीच ट्रूडो ने चीन में तैनात कनाडा के राजदूत को पद से हटा दिया है
  • ऐसी संभावना है कनाडा गिरफ्तार हुओवेई अधिकारी को अमेरिका को प्रत्यर्पित कर सकता है

ओटावा :  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उन्होंने चीन और कनाडा के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए चीन में अपने देश के राजदूत का इस्तीफा ले लिया है। ट्रूडो ने शनिवार को एक बयान में कहा, गत रात मैंने चीन में कनाडा के राजदूत जॉन मैककुलम से इस्तीफा देने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया जिसे मैंने स्वीकार कर लिया। ट्रूडो ने श्री मैककुलम को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया और स्पष्ट किया कि श्री मैककुलम केे इस्तीफे के बाद बीजिंग में कनाडाई दूतावास में मिशन उप प्रमुख जिम निकेल चीन में कनाडा के मामलों के प्रभारी के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। चीन की बड़ी हाईटेक कंपनी हुआवेई की प्रमुख वित्तीय अधिकारी मेंग वांझू पर ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के संदेह पर अमेरिका के अनुरोध पर वैंकूवर में दिसंबर में उनकी गिरफ्तारी के बाद कनाडा और चीन के बीच संबंध काफी बिगड़ गये। इस घटना के बाद चीन ने प्रतिक्रियास्वरूप कनाडा के दो नागरिकों को चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन के संदेह में हिरासत में ले लिया। चीन ने हालांकि इस कदम को सुश्री वांझू की गिरफ्तारी से संबंधित कदम मानने से इन्कार किया है।

Related Articles

Back to top button