उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय
हेमा मालिनी ने मथुरा में किया प्रचार
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अभिनेत्री हेमा मालिनी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के इस शहर में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की कतारें लग गईं।यहां हेमा मालिनी का सामना नागरिक उड्डयन मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया अजीत सिंह के पुत्र जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अनुज गर्ग से है।जयंत चौधरी को कांग्रेस का समर्थन है।हेमा मालिनी ने पत्रकारों को बताया कि अगर वह जीतती हैं तो वृंदावन में जन सुविधाएं सुधारने यमुना नदी की सफाई ब्रज क्षेत्र को उसके असंख्य राधा-कृष्ण मंदिरों के साथ एक विकास मॉडल बनाने के लिए काम करेंगी। मथुरा में 24 अप्रैल को मतदान होने हैं।