National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यअजब-गजबउत्तर प्रदेश

हैदराबाद जगनमोहन भी मोदी के साथ आए

Jagmohan वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। जगमोहन के रूप में अब मोदी को नया सहयोगी मिला है। लोकसभा चुनाव बाद सभी तरह के विकल्प खुले रखने के संकेत देते हुए जगनमोहन ने कहा कि मैंने बतौर प्रशासक मोदी की तारीफ की थी लेकिन मैं चाहता हूं कि मोदी सभी पार्टियो को धर्मनिरपेक्ष प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए प्रयास करें।
मैं यह भी चाहता हूं कि राष्ट्रहित में सभी दलों को धर्मनिरपेक्ष प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए मोदी पूरी प्रणाली को बदल दें. मैंने कहा था कि मैं धर्मनिरपेक्ष हूं। अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियो मसलन कम्यूनिस्ट और जनता दल यूनाइटेड जो पैâसला लेगी वही मैं भी लूंगा। मेरे पास खुद के विकल्प हैं. मुझे नहीं लगता कि मुझे जल्दबाजी करनी चाहिए. हर किसी के लिए ये विकल्प खुले हैं। धर्म व्यक्ति के निजी विश्वास का मामला है। मैं हैरान हूं कि धर्म का राजनीतिकरण और धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव क्यों होना चाहिए? मैं मौजूदा पीढ़ी से ताल्लुक रखता हूं। चाहे हम हिन्दू हों,मुस्लिम हों या ईसाई,हम सभी यहीं जन्मे हैं और यहीं मरेंगे।

Related Articles

Back to top button