हैप्पी बर्थडेः जानिए क्यों जया के दोस्त राजेश खन्ना नहीं चाहते थे अमिताभ से उनकी दोस्ती?
एजेन्सी/ संजीदा अभिनय को निभाने के लिए मशहूर बॉलीवुड की अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का आज जन्मदिन है। जया 9 अप्रैल 1948 में मध्यप्रदेश में पैदा हुईं थी। एक अभिनेत्री के रूप में जया ने बॉलीवुड में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने राजनीति में भी अपनी एक पहचान बनाई। बॉलीवुड में आने के बाद ही उन्होंने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ शादी की। जया बच्चन को कई फिल्मों जैसे उपहार, अभिमान, कोरा कागज, नौकर, हजार चौरासी की मां, फिजा, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं।
जया के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जो हैं अब तक सबसे अंजान
-महज 15 साल की छोटी सी उम्र से ही जया बच्चन का एक्टिंग करियर शुरू हो गया था, उन्होंने निर्देशक सत्यजित रे की 1963 की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। यह उनकी पहली फिल्म थी। सत्यजित रे से प्रभावित होकर जया ने फिल्म एंड टेलेविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ज्वाइन कर लिया था और गोल्ड मेडल जीतकर वहां से पास होकर निकली थीं।
-यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि संजीदा से अभिनय निभाने वाली तो कभी नटखट गुड्डी बनने वाली जया ने अमिताभ बच्चन की एक सुपरहिट फिल्म को लिखा था। जया ने 1988 की अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ को जया बच्चन ने ही लिखा था जो बड़ी हिट साबित हुई थी।
-फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान जया बच्चन गर्भवती थीं और फिल्म में उन्होंने ‘राधा’ का किरदार निभाया था, जिससे जय उर्फ अमिताभ बच्चन को प्यार था।
-लीड एक्ट्रेस के तौर पर जया बच्चन की आखिरी फिल्म थी 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ और लगभग 18 साल के ब्रेक के बाद फिर से 1998 में जया ने गोविन्द निहलानी की फिल्म ‘हजार चौरासी की मां’ साइन की थी और फिर कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, फिजा में भी जया ने काम किया।
-जया बच्चन ने फिल्म ‘ये वादा रहा’ में पूनम ढिल्लो और टीना मुनीम की आवाज डब की थी, और यही कारण है की पूरी फिल्म में एक ही तरह की आवाज सुनाई पड़ती है।
-जया और अमिताभ की शादी काफी सादगी के साथ 3 जून 1973 को हुई। यह शादी इतनी सादगी से हुई कि शादी में गुलजार समेत महज 5 लोग ही बाराती आए थे।
-वहीं जया की ओर से जया के परिजन और अभिनेता असरानी और फरीदा जलाल थीं। सुपरस्टार राजेश खन्ना, जया बच्चन के करीबी दोस्त थें। उन्हें जया और अमिताभ का रिलेशन जरा भी मंजूर नहीं था। राजेश खन्ना ने जया को कई बार चेताया कि वो अमिताभ से मुलाकात न करें। कहा जाता है कि जब अमिताभ,जया से मिलने के लिए फिल्म बावर्ची के सेट्स पर जाते थे,तो ये बात राजेश खन्ना को नागवार गुजरती थी और वो बिग बी को नजरअंदाज कर देते थें।