जीवनशैली

होंठो को फटने से बचता है ऑर्गेन आयल

सर्दियों के मौसम में तेज और सर्द हवाएं वातावरण से नमी को छीन लेती है जिसके कारण होंठ बहुत ज़्यादा ड्राई हो जाते है. होंठो के फटने का कारण शरीर में विटामिन ए, सी और बी-2 की कमी भी हो सकते है. शरीर में इन चीजों की कमी होने के कारण होंठो में दरारें आ जाती हैं और कभी कभी तो इनमे से खून आना भी शुरू हो जाता है.होंठो को फटने से बचता है ऑर्गेन आयल

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसके नियमित इस्तेमाल से ना सिर्फ आपके होंठ फटने से बचेंगे साथ ही नरम और मुलायम भी हो जायेगे. स्किन के लिए बादाम तेल और ऑर्गन आयल बहुत फायदेमंद होता है, इनके इस्तेमाल से आप अपने होंठो को फटने से बचा सकती है, ऑर्गन ऑइल में भरपूर मात्रा में अनसैचुरेटेड फैटी एसिड मौजूद होता है, ऑर्गेन आयल को मॉइश्चराइज्ड क्रीम, लोशन, फेस पैक और हेयर ऑयल जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आप अपने होंठो को फटने से बचाना चाहती है  तो नियमित रूप से रात में सोने से पहले आर्गन ऑइल की बूंदों को लेकर अपने होंठो की मसाज करे, ऐसा करने से आपके होंठ फटेंगे नहीं, अगर आपको कही धुप में बाहर जाना है तो इसके पहले अपने होंठो पर ऑर्गेन आयल की कुछ बूंदो को लगा ले, ऐसा करने से आपके होंठ सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचे रहेंगे.

Related Articles

Back to top button