होटल के सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए उतरे 7 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत
-
टैंक में गैस का दबाव ज्यादा होने से कर्मचारियों की मौत हुई
वडोदरा : गुजरात के एक होटल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 7 कर्मचारियों की शुक्रवार शाम को दम घुटने से मौत हो गई। घटना वडोदरा जिले के फरतीकुई गांव में हुई। इसमें मरने वालों में चार सफाई कर्मचारी और तीन होटल के कर्मचारी थे। पुलिस के मुताबिक, होटल मालिक हसन अब्बास भोरानिया के खिलाफ डाभोई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल प्रबंधन ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए महेश पतनवाड़िया (47), अशोक हरिजन (45), ब्रजेश हरिजन (23), महेश हरिजन (25) बुलाया था। चारों एक-एक कर टैंक के अंदर उतरे। काफी देर तक इनमें से कोई बाहर नहीं आया तो मदद के लिए होटल के कर्मचारी विजय चौधरी (22), सहदेव वसावा (22) और अजय वसावा (22) भी नीचे गए। किसी के बाहर नहीं निकलने पर प्रबंधन ने डाभोई नगर निगम और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि निगम के पास ऐसे संसाधन नहीं थे, जिससे टैंक में फंसे लोगों की मदद की जा सके। इसके बाद दमकल कर्मचारियों को बुलाकर सभी को निकाला गया।