होम डिलिवरी पर नहीं लगना चाहिए सर्विस टैक्स
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबईः कुछ रेस्ट्रॉन्ट होम डिलिवरी या खुद से घर कुछ फूड्स प्रॉडक्ट ले जाने पर सर्विस टैक्स लेते हैं। टैक्स एक्सपर्ट्स का इस बारे में कहना है कि इसमें किसी तरह की सर्विस शामिल नहीं होती है और इसलिए सर्विस टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। अगर आप किसी प्रसिद्ध चेन से पिज्जा या अपने पड़ोस के किसी रेसट्रॉन्ट से पनीर टिक्का मंगवाएं तो बिल को चेक करना नहीं भूलें। हो सकता है कि कुछ रेस्ट्रॉन्ट सर्विस टैक्स लगाएंगे और कुछ नहीं। आपने होम डिलिवरी के लिए जो ऑडर दिया है, वह अगर 1500 रुपए का है तो रेट्रॉन्ट द्वारा सर्विस टैक्स लगाने की स्थिति में आपको 1584 रुपए का बिल आएगा। सर्विस टैक्स कस्टमर के बिल का 4 फीसदी चार्ज किया जाता है जो मौजूदा 14 फीसदी सर्विस टैक्स बढ़ौतरी के साथ 5.6 फीसदी हो गया है। सर्विस टैक्स का यह पैसा रेट्रॉन्ट की जेब में नहीं जाता है बल्कि इसे सरकार के पास जमा कराया जाता है।