पर्यटन
होली के अनोखे रंगों के साथ मौज-मस्ती का भरपूर मजा लें इन 10 जगहों पर


मथुरा और वृंदावन- पारंपरिक होली
यहां कम से कम 40 दिन पहले से ही मतलब वसंत पंचमी के दिन से ही होली की शुरुआत हो जाती है। जो खासतौर से यहां के मंदिरों में मनाई जाती है। मथुरा जहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है वहीं वृंदावन में उनका बचपन बीता है। यहां मंदिरों में सुबह से ही रंगों से होली खेलने की शुरूआत हो जाती है जो दोपहर ही नहीं शाम तक चलती रहती है। होली के इस पारंपरिक ढंग को शुरू से लेकर आखिर तक एन्जॉय करना है तो मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर जरूर जाएं। जहां आप भांग का भी मजा ले सकते हैं।
Other Celebrations:बरसाना- लट्ठमार होली
मुंबई- कम्युनिटी होली
शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल- सांस्कृतिक होली
जयपुर- हाथी होली
उदयपुर- रॉयल होली
पुरुलिया,पश्चिम बंगाल- लोक होली
आनंदपुर साहिब, पंजाब- वॉरियर होली
दिल्ली-म्यूजिकल होली
हम्पी-साउथ इंडिया