होली पर दिखाया हिन्दू लड़की की मुस्लिम लड़के से दोस्ती, तो मच गया बवाल
एक सर्फ कंपनी की ओर से जारी किए गए वीडियो में होली के मौके पर हिन्दू लड़की की मुस्लिम लड़के से दोस्ती की कहानी दिखाए जाने पर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्रेंड करने लगा है. जहां कई लोग इस वीडियो को हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव के लिए खूबसूरत बता रहे हैं, वहीं कई लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इस वीडियो को यूट्यूब पर 80 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो में एक लड़की अपने लगभग हमउम्र मुस्लिम दोस्त को होली के दिन साइकिल पर बिठाकर नमाज पढ़ने के लिए ले जाती है.
इस दौरान लड़की रंगों से नहाई हुई होती है, जबकि लड़का सफेद कुर्ते पायजामे में रंगों से बचा हुआ होता है. लड़की मस्जिद के पास उसे छोड़ते हुए बोलती है कि आने पर रंग पड़ेगा.
Such a beautiful ad which shows the beauty of Hinduism where a Hindu girl helps a muslim boy has been twisted into something to show that it is against hinduism.
They are kids ffs. Where is Love or Jihad here?? #SurfExcel pic.twitter.com/RliXD4Yjbn
— Raja Jinnah 🇮🇳 (@rajajinnah) March 10, 2019
काफी लोगों ने इस वीडियो को बेहद खूबसूरत बताया है. हालांकि, लोगों के एक समूह ने वीडियो की कहानी को लव जेहाद जैसी चीजों से जोड़ा है. ट्विटर पर #BoycottSurfExcel हैशटैग के साथ भी काफी ट्वीट किए गए हैं.
हिन्दू और मुस्लिम, दोनों तबकों के कुछ लोगों ने वीडियो का विरोध किया है. कई ने जहां हिन्दुओं का अपमान बताया है, वहीं कई लोगों ने मुस्लिमों का अपमान भी बताया है. यहां वीडियो देखें..