ज्ञान भंडार

होली स्पेशल ट्रेन की बढ़ी ट्रिप, लगेंगे एक्सट्रा कोच

holi specialलखनऊ: होली के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन को छह ट्रिप चलाने का फैसला लिया है। वहीं, वेटलिस्टेड पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का भी निर्णय लिया है। इसके अलावा, रेलवे जल्‍द ही पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एक सेंट्रलाइज्ड हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि 03429/03430 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से नौ मार्च से 23 मार्च तक हर सोमवार को तीन ट्रिप के लिए सुबह 9:05 बजे रवाना होगी। इसके बाद अगले दिन दोपहर 2:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से 10 मार्च से 24 मार्च तक हर मंगलवार को तीन फेरे के लिए शाम 5:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात को 11:50 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में न्यू फरक्का, बरहारवा, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, क्यूल, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, आरा, मुगलसराय, वाराणसी, लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू टीयर, दो एसी थ्री टीयर, सात स्लीपर क्लास, छह जनरल क्लास और लगेज के कोच लगाए जाएंगे।

पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे ने रिजर्वेशन टिकटों का साइज़ बढ़ाने का फैसला किया है। इसकी खास बात यह होगी कि अब पहले की तरह टिकट के आगे की तरफ अब कोई विज्ञापन नहीं होगा। इस नए टिकट पर रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 182 भी छपेगा। इससे जरूरत पड़ने पर यात्रियों को नंबर ढूंढना नहीं पड़ेगा। इस टिकट की खासियत यह होगी कि अब इसमें दी गई सूचना आसानी से पढ़ा जा सकेगा। रेलवे यह बदलाव यात्रियों के सुझाव पर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button