इसके लिए आपको भगवान सूर्य के पूजन में कुमकुम, मंगल के लिए चंदन एवं कुमकुम, बुध के लिए मेहंदी, चन्द्रमा के लिए अवीर गुलाल, पीला रंग अथवा हल्दी, शुक्र के लिए सफेद चंदन, बृहस्पति के लिए पीला केसर, शनि के लिए नीले और काले रंग, राहू और केतू के लिए काले तिलों से पूजा करनी चाहिए।
एक मार्च को सुबह 11.05 मिनट से 12.30 मिनट तक, दोपहर 1.10 मिनट से 1.56 मिनट तक और शाम शाम 4.50 मिनट से 6.15 मिनट तक होलिका पूजन का शुभ मुहूर्त है। वहीं प्रदोष काल में शाम शाम 7.40 मिनट से 8.50 मिनट तक होलिका दहन किया जाएगा।