स्पोर्ट्स

अंकिता संग आज परिणय सूत्र में बंधेंगे पहलवान मौसम खत्री

सोनीपत: एक करोड़ का इनामी दंगल जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान मौसम खत्री व झज्जर की रहने वाली अंकिता आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी का मंडप सोनीपत के गीताजंलि गार्डन में सजेगा। मौसम खत्री अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। मौसम का कहना है कि शादी का उनके खेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सुशील की तरह वह शादी के बाद भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगे। वह हरियाणवी पहरावे में अंकिता संग सात फेरे लेंगे। मौसम खत्री ने गुरुग्राम में हुए भारत केसरी दंगल में एक करोड़ रुपए इनाम की कुश्ती जीती थी। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को कई पदक दिला चुके हैं। अब योगेश्वर, साक्षी, सरिता के बाद मौसम खत्री भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मौसम खत्री का कहना है कि शादी के बाद भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेगा और इसी तरह प्रदेश और जिले का नाम रोशन करता रहेगा।
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मौसम खत्री 26 वर्ष के हैं। पिता सूबे सिंह भी पहलवान थे। उन्हीं से प्रेरित होकर कुश्ती लड़ना सीखा। खत्री एशियाड गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुके हैं। मौसम की गत शाम अंकिता के साथ सगाई हुई थी। सगाई समारोह में पहुंचे ब्रजभूषण ने कहा कि खत्री बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है और आगे भी करते रहेंगे। वहीं, कुश्ती को बढ़ावा दिया जा रहा है। योगेश्वर ने अकादमी शुरू की है और अब कही से भी आवेदन आएंगे तो हम उसके लिए भी मैट की सुविधा देंगे ताकि कुश्ती बहुत आगे निकल सके।

Related Articles

Back to top button