मनोरंजन
अंगद बेदी के लिए लकी साबित हुई बेटी, पैदा होते ही मिला अब तक का सबसे बड़ा रोल

मशहूर क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और हिंदी सिनेमा मे तेजी से अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता अंगद बेदी के लिए उनकी बिटिया का आना बेहद लकी साबित हुआ है। पिछले महीने उनके घर लक्ष्मी आई और इस महीने उनकी मौका मिल गया है प्रोड्यूसर करण जौहर की अगली फिल्म में हीरो बनने का।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस में इस साल एंट्री करने वाले तमाम नए चेहरों में अंगद बेदी का नाम भी जुड़ गया है। अंगद बेदी हीरो बनने जा रहे हैं श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर की अगली फिल्म में। ये फिल्म भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक होगी।

पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में हीरो के तौर पर साउथ के सेंसेशन दुलकीर सलमान को साइन किया गया है। लेकिन, दुलकीर की डेट्स फिल्म की शूटिंग डेट्स से मैच नहीं कर पा रही हैं और अब इस फिल्म में एंट्री हो गई है अंगद बेदी की। अंगद बेदी के लिए साल 2018 काफी लकी रहा है।
पहले उनकी अदाकारी की फिल्म सूरमा में जमकर तारीफ हुई और फिर पिछले महीने की 18 तारीख को उनकी पत्नी ने एक खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम मेहर रखा गया है और अंगद अपनी बेटी की तस्वीरें अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं।
मशहूर फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया से अंगद ने इसी साल 10 मई को शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी में किसी भी स्टार को इनवाइट नहीं किया था । बता दें कि इससे पहले अंगद बेदी वेब सिरीज ‘इनसाइड एज’ में भी हाथ आजमा चुके हैं ।