नई दिल्ली: जिस बच्ची को डॉक्टरों ने कह दिया था कि वह तीन हफ्ते से ज्यादा यह जिंदा नहीं रहेगी। अब यह 25 दिन की हो गई है और काफी स्वस्थ है। 13 हफ्ते प्रीमेच्योर पैदा हुई इस बच्ची का बचना नामुमकिन ही लग रहा था। जानकारी के मुताबिक, जन्म के समय लगभग 45 ग्राम की पैदा हुई इस बच्ची का नाम इसके माता पिता ने मौली रखा। यह इतनी दुबली पैदा हुई थी कि इसके पिता जेम्स की अंगूठी तक इसके हाथों में ढीली थी। डॉक्टरों ने जन्म से पहले ही बता दिया था कि इसे ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से यह गर्भ के अंदर सामान्य रूप से नहीं बढ़ पा रही है।लेकिन इस बच्ची के साथ तो जैसे चमत्कार ही हो गया है। जन्म को इतने दिन होने के बाद भी वह बिल्कुल स्वस्थ है, जबकि इसके मां बाप को इसके बचने तक की उम्मीद नहीं थी वहां अब वे इसे अपने घर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। पहली बार इसे गोद में उठा कर मां स्टेफनी बहुत खुश है। इन्होंने तीन हफ्ते की मौली के पैरों के निशान भी थे।