फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

अंडमान-निकोबार में कोरोना के सामने आए 18 नए मामले, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

नई दिल्ली: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह (Andaman and Nicobar Islands) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 18 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,261 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मौतों की संख्या 126 बनी हुई है. उन्होंने बताया कि नए 18 मामलों में से छह लोग मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए और 12 लोग एयरपोर्ट पर संक्रमित मिले.

केंद्र शासित प्रदेश में विमान से आने वाले सभी यात्रियों की RT-PCR जांच की जा रही है और इसके बाद ही उन्हें वहां से बाहर जाने दिया जा रहा है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में वर्तमान में कोरोना से संक्रमित 110 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 107 दक्षिण अंडमान जिले और 3 उत्तर और मध्य अंडमान जिले से हैं. वहीं, 29 और लोगों के ठीक होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,025 हो गई है. निकोबार जिले (Nicobar) में अब तक संक्रमण का कोई भी मामला नहीं है.

कम मामलों को देखते हुए लापरवाही न बरतने की अपील

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन में अब तक 3,96,534 सैंपल्स की जांच की है और प्रदेश में संक्रमण की दर 1.83 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की आबादी करीब चार लाख है और अब तक 1.31 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच, सूचना, प्रचार और पर्यटन सचिव एसके सिंह ने रविवार को बताया कि प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में मामूली कमी आई है, साथ ही उन्होंने लोगों से इसको लेकर संतुष्ट ना होने और कोरोना से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील भी की है.

भारत में 72 दिनों बाद नए मामले सबसे कम

वहीं, देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर का खतरा लगातार कम हो रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 70,421 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 72 दिनों में सबसे कम मामले हैं. बीते कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर तो ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन कोरोना महामारी से होने वाली मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,921 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,19,501 इस बीमारी से ठीक हुए हैं. इस आंकड़े के साथ देश में अब तक कुल 2,81,62,947 मरीज ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के हालात एक नजर में-

पिछले 24 घंटे में सामने आए मामले- 70,421
देश में अब तक दर्ज कोरोना संक्रमण के मामले- 2,95,10,410
पिछले 24 घंटों में हुई मौतें- 3,921
देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या- 3,74,305
पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीज- 1,19,501
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,81,62,947
देश में अब तक हुआ टीकाकरण : 25,48,49,301

Related Articles

Back to top button