राष्ट्रीय
अंडमान में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.6
नई दिल्ली: अंडमान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.6 दर्ज की गई। हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भी रात भूकंप के मध्यम झटका महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रात नौ बजकर 51 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र 01.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 97.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।