अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम? अंतिम सांसें गिन रहा है छोटा शकील ने किया खंडन

भारत में मोस्ट-वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक हार्टअटैक के बाद दाऊद को कराची के कंबाइंड मिलिटरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इन खबरों की कहीं से पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें: ‘सऊदी अरब में काम करने गई भारतीय महिला सलमा बेगम को दलालों ने बेचा’ 

कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ब्रेन सर्जरी के बाद दाऊद को वेंटिलेटर पर रखा गया है। रिपोर्टों के मुताबिक दाऊद को आखिरी बार 19 अप्रैल को देखा गया था और वह अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हार्ट अटैक से दाऊद की पा‌किस्तान में मौत हो गई है। मी‌डिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दाऊद ने कराची के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।

ये भी पढ़ें: फ्रांस में विषाक्त भोजन खाने से 300 छात्र बीमार

दाऊद की हालत और उसकी मौत की खबरों को लेकर अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

वहीं दूसरी ओर सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक दाऊद के सहयोगी छोटा शकील ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम बिल्कुल स्वस्‍थ हैं उसने दाऊद की बीमारी की खबरों को अफवाह बताया है।

खुफिया एजेंसी रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे आखिरी बार 19 अप्रैल को देखा गया था। मालूम हो कि ​दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद देश से फरार हो गया था। मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में आईएसआई और वहां की सेना के संरक्षण में रह रहा था।

 
 

Related Articles

Back to top button