![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/big-boss-56837167097e3_l.jpg)
![big-boss-56837167097e3_l](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/big-boss-56837167097e3_l-300x214.jpg)
यह फोन अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर सुरेश पुजारी ने किया था। 14 दिसंबर 2015 को एंडेमॉल इंडिया ने रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करा दी है।पुलिस ने धारा 383, 386-387 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, शो के प्रोड्यूसर के पास 8 दिसम्बर को कॉल आया था। उन्हें यह धमकी दी गई है कि अगर वह उन्हें रुपए नही देते है तो उन्हें जान से मार देंगे।
सुरेश के कॉल को एंटी एक्टोर्शन सेल के द्वारा टेप और मॉनिटर से पता किया गया है। सुरेश ने फोन पर प्रोड्यूसर को गालियां भी दी है। प्रोड्यूसर ने पुलिस कमिश्नर को एक लेटर भी लिखा है। प्रोड्यूसर से फोन पर ये भी कहा गया है कि गैंग ने उन पर नजर रखी है।
आपको बता दे कि सुरेश पुजारी गैंगस्टर रवि पुजारी के साथ काम कर चुका है। सुरेश ने रवि के साथ मिलकर अंडरवल्र्ड को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया है।
मुंबई पुलिस ने कुछ माह पहले ही गैंग के कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था। गैंगस्टर 5 करोड़ रुपए एक्स्टोर्शन राशि मांग रहे है।