अंडरवियर में खड़ा किया, मारा, फिर भी नहीं टूटा प्रिंस डांस ग्रुप का हौसला
टीवी रियलिटी शो India’s Got Talent जीतकर देशभर में पॉपुलर हुए प्रिंस डांस ग्रुप ने इंडिया टुडे के ‘माइंड रॉक्स’ में शिरकत की. उन्होंने धमाकेदार डांस कर सभी को हैरान किया. ग्रुप को टी कृष्णा मोहन रेड्डी लीड करते हैं. प्रिंस डांस ग्रुप, मशहूर शो बुगी वुगी का भी हिस्सा रह चुके हैं. कार्यक्रम में रेड्डी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बुगी वुगी से लौटने के बाद उन्हें किस कदर अपमानित किया गया था.
रेड्डी ने बताया, “हम गरीब बच्चों के साथ, मेहनत मजदूरी करने वालों के साथ डांस करते हैं. बुगी वुगी के बाद जब हम गांव में (बरहामपुर) पहुंचे. हमें धमकियां मिलीं. लोगों ने अपमानित किया, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि हम बुगी वुगी पहुंचे. वापस आने पर मुझसे मारपीट भी हुई. मारपीट करने वाले कई लोग कभी हमारे साथ डांस करते थे.”
बकौल रेड्डी, “उस वक्त हालत बहुत बुरे थे. मैं ये बता नहीं सकता. लोगों ने मुझे घेरकर अंडरवियर में खड़ा किया. वो दिन याद करता हूं तो आज का दिन अच्छा लगता है.”
इस डांस ग्रुप में गरीब और दिव्यांग बच्चे शामिल थे. कार्यक्रम में रेड्डी के साथ उनके ग्रुप के डांसर टुल्लू भी थे. टुल्लू दिव्यांग हैं. रेड्डी ने टुल्लू के बारे में कहा, “मैं ट्यूशन पढ़ रहा था. उस वक्त ये (टुल्लू) तीन साल के थे. ये अपनी जगह से हिल भी नहीं पाते थे. इनकी बहन कंधे से उठाकर इन्हें लाती थी. ये सिर्फ पड़े रहते थे. बहन ट्यूशनमें भी इन्हें लाती थी और कहीं रख देती थी.”
“मैंने पूछा तो इनकी बहन ने कहा, ऐसे बच्चों को छोड़ देंगे तो कुत्ता भी उठाकर ले जाएगा. ये (टुल्लू) बहुत मेहनती हैं. इनकी शक्ल पर मैंने कभी नर्वसनेस और डर नहीं देखा.” बता दें, माइंडरॉक्स के मंच पर टुल्लू ने हैरतअंगेज कारनामे भी किए. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.